स्वप्न दृष्टा बनें और बनाएं। / Be a dreamer and create it.
सपना होता क्या है ? क्यों आता है ? कैसे आता है ?ऐसे बहुत सारे प्रश्न जब मानव मस्तिष्क को झिंझोड़ते हैं तब यह बात साफ़ हो जाती है कि इन्हें दो हिस्से में बाँट सकते हैं
i – बन्द आँखों से देखा जाने वाला सपना।
ii – खुली आँखों से देखा जाने वाला सपना।
यहाँ हम मुख्य रूप से जो विचार करने जा रहे हैं वह आँखों की खुली स्थिति में देखे जाने वाले सपनों से है। हमारे परम प्रिय श्रद्धेय ऋषि व राष्ट्रपति ए ० पी ० जे ० अब्दुल कलाम ने कहा भी था –
“सपना वह नहीं है जो आप सोते समय देखते हैं, बल्कि यह वह है जो आपको सोने नहीं देता।”
आँग्ल अनुवाद
“A dream is not what you see while sleeping, it is what does not let you sleep.”
सपना और हिम्मत / Dream and Courage –
सपना किसी भी प्रकार का हो उनका सम्बन्ध कहीं न कहीं हमारी इच्छाओं से होता है। फ्रायड सपनों को दमित वासनाओं का प्रतिफल मानें तो मानें। भारतीय ऋषिकुल परम्परा हमेशा व्यापक सकारात्मक दृष्टिकोण की हामी रही है। हमारे दृष्टिकोण के अनुसार उनकी व्यापकता बढ़ जाती हैं। बहुत से लोगों के सपने इतने अलग होते हैं हैं या गुप्त होते हैं कि जिन्हें वह अपने करीबी दोस्तों से भी साझा नहीं कर पाते। जाग्रत स्थिति में देखे जाने वाले सपने को लिपिबद्ध कर उसके लिए रणनीति बना कर प्रयास करने वालों के बारे में कहा जा सकता है कि उनके पास सचमुच हिम्मत है।
इसी लिए गूगल हमें लैंग्स्टन ह्यूजेस के शब्द दिखाता है –
सपनों को मजबूती से थामे रहो,
क्योंकि अगर सपने मर जाते हैं तो
जीवन टूटे पंखों वाला पक्षी है
जो उड़ नहीं सकता।
सपनों को मजबूती से थामे रहो,
क्योंकि जब सपने चले जाते हैं तो
जीवन
बर्फ से जमी एक बंजर जमीन बन जाती है।जाग्रत स्वप्नदृष्टा कौन ?/ Who is the waking dreamer? –
वह व्यक्ति जो अपनी काल्पनिक इच्छाशक्ति को यथार्थ का जामा पहनाने की शक्ति रखता है। पलायनवादी सोच के ठीक विपरीत जब कोई यथार्थ के कठोर ठोस धरातल पर खुली आँखों सपना देख उन्हें फलीभूत करने का योजनाबद्ध ढंग से प्रयास करता है तो उसे ही जाग्रत स्वप्नदृष्टा कहा जाता है। मैंने अपनी कविता “बैठ चिता पर हवन न होते हैं में कहा –
“खुली आँखों देखकर सपना लक्ष्य संजोते हैं
लक्ष्य प्राप्त करने की धुन में जुनूनी होते हैं
स्थाई जीवन की चाह में, न रोते – धोते हैं
सफलता हेतु लगन व निष्ठा साथी होते हैं।
कुछ जाग्रत सपने संयुक्त रूप से पूरे होते हैं जैसे घर संजोने का युगल द्वारा या ग्रुप द्वारा ध्येय का, अध्यापक और शिक्षार्थी द्वारा, इसी सम्बन्ध में मैंने अपने गीत -“लक्ष्य पर पूरा समर्पण में लिखा –
आचार्य ये कहता नहीं कि मैं भी रुकना जानता हूँ
क्योंकि अपने शिष्य का हर एक सपना जानता हूँ
उसके सपनों में हैं शामिल उसकी आशाएं सभी,
उसकी आशाओं में गहरा रंग भरना जानता हूँ
ये बता सकता नहीं कि थकना कहते हैं किसे
लक्ष्य पर पूरा समर्पण और मिटना जानता हूँ।
स्वप्न दृष्टा क्यों बनें बनायें ?/Why become a dreamer and create one?-
वाल्ट डिजनी महोदय ने कहा –
“अगर आप सपना देख सकते हैं तो आप उसे पूरा भी कर सकते हैं।”
“If you can dream it, you can achieve it.”
23 वें पोप जॉन के ये शब्द भी महत्ता रखते हैं –
“अपने डर के बारे में नहीं, बल्कि अपनी उम्मीदों और सपनों के बारे में सोचें। अपनी निराशाओं के बारे में नहीं, बल्कि अपनी अधूरी संभावनाओं के बारे में सोचें। इस बात पर ध्यान न दें की आपने क्या प्रयास किया और असफल रहे, बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि आप के लिए अभी भी क्या संभव है।”
“Think not of your fears, but of your hopes and dreams. Think not of your disappointments, but of your unfulfilled possibilities. Focus not on what you have tried and failed, but on what is still possible for you.”
स्वप्न दृष्टा क्यों बनें बनायें के समर्थन में निम्न वास्तविक तथ्य दिए जा सकते हैं। 1 – सृजनात्मक शक्ति के विकास हेतु/ For the development of creative power
एलेनोर रूजवेल्ट – “भविष्य उन लोगों का है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं.”
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams.”
2 – आत्मबल की वृद्धि हेतु / To increase self-confidence एक विद्वान् के शब्द रास्ता किस जगह नहीं होता सिर्फ हमको पता नहीं होता छोड़ दें डरकर ही हम ये कोइ रास्ता नहीं होता।3 – समस्या समाधान योग्यता अभिवृद्धि / Problem solving ability enhancement
कोबे यामादा – “अपने सपनों का पीछा करो, वे रास्ता जानते हैं। “
“Follow your dreams, they know the way.” 4 – भय मुक्ति व शक्ति विकास / freedom from fear & power development
नॉर्मन वॉन –
“बड़े सपने देखो और असफल होने का साहस रखो।” / “Dream big and have the courage to fail.”
5 – आत्म गौरव व आत्म विश्वास में वृद्धि
मेरी के ० एश –
“जब आप किसी बाधा पर पहुंचते हैं तो उसे अवसर में बदल दें। आपके पास एक विकल्प है। आप उस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।”
“When you come to an obstacle, turn it into an opportunity. You have a choice. You can overcome it.”
6 – कौशल विकास
7 – तनाव से मुक्ति
8 – अनिद्रा समाधान
अन्त में अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश के राम बृक्ष बहादुर पुरी की बात से अपने विचारों को विराम देता हूँ –
आँख खोल कर
देखो सपने
नींद कहाँ फिर
रातें गिन लो।
सपने बुन लो
गुन लो धुन लो।
हर एक सपना
ऊँचा देखो
ऊँचा ऊँचा
सोंच समझ कर
खुद ही चुन लो
सपने बुन लो
गुन लो धुन लो।