तार्किक प्रत्यक्ष वाद के मूल भूत सिद्धान्त (Basic Principles Of LOGICAL POSITIVISM) –

तार्किक प्रत्यक्षवाद को समझने हेतु विविध तरीके हो सकते हैं सामान्यतः इसके मूल भूत सिद्धान्तों को जानकार अधिगमित किया जा सकता है। यहाँ सबसे सरलतम रूप रूप से समझाने का प्रयास किया गया है आपको केवल एक शब्द EDUCATION याद रखना है यहाँ एजुकेशन में शामिल एक एक अक्षर के आशय द्वारा समझाने का लघु प्रयास है –

E – Empowerment of Scientific And Logical Thinking.

D – Direct and Indirect Verifiability a Prominent Fact.

U – Universe an Independent Creation.

C – Comforts of Human beings a Priority.

A – All round development of a child is must.

T – Truthfulness of the world.

I – Imagination of God is illusion.

O – Obtained knowledge a basic necessity.

N – Necessity of scientific method,

उक्त आधार पर तार्किक प्रत्यक्ष वाद के मूल भूत सिद्धान्त (Basic Principles Of LOGICAL POSITIVISM)  की सरलतम अधिगमन सम्भव है।

Share: