जग में पावन प्यार गुंजायमान होना चाहिए,

मानव मन में प्यार, सिर्फ प्यार होना चाहिए,

जहाँ में प्यार का अवमान कर भी जी गए कई,

उत्कृष्ट स्तर प्रेम कोटि का प्रचार होना चाहिए।

देश में राष्ट्रवादी आदर्श प्रतिमान होना चाहिए ।1।

अहंकार वासना का तुच्छ स्थान होना चाहिए,

हमारे नौजवानों को इसका ज्ञान होना चाहिए,

प्रेम को विविध भाँति से बदनाम कर गए कई,

हर जीव में दिव्यात्मा प्रकाश मान होना चाहिए।

देश में राष्ट्रवादी आदर्श प्रतिमान होना चाहिए ।2।

मूल्यों पर न संकीर्णता का आघात होना चाहिए,

चेतना सम्पन्न सहिष्णु मृदु व्यवहार होना चाहिए,

संयम अनुशासन छोड़ के भी नाकारे जी गए कई,

उच्चादर्श धैर्य भाव का अटल स्थान होना चाहिए।

देश में राष्ट्रवादी आदर्श प्रतिमान होना चाहिए ।3।

अनुरक्ति से विरक्ति ओर प्रस्थान होना चाहिए,

देशी गरिमा प्रतिष्ठा का पूर्ण ध्यान होना चाहिए,

मधुर हृदयों को खण्ड खण्ड कर के जी गए कई,

हृदय सम्मिलन हित मृदु सम्मान होना चाहिए।

देश में राष्ट्रवादी आदर्श प्रतिमान होना चाहिए ।4।

हासपरिहास में मर्यादा का ही वास होना चाहिए,

बुरी भावना दुर्भावना का सत्यानाश होना चाहिए,

अपने मानस में ग़लीज़ भाव लेकर भी जी गए कई,

दुर्भाव जल सकें सारे, वह दिन मान होना चाहिए।

देश में राष्ट्रवादी आदर्श प्रतिमान होना चाहिए ।5।

राष्ट्र मस्तक पर राष्ट्रवादी निशान होना चाहिए,

मातृ शक्ति, मातृ ऊर्जा का उत्थान होना चाहिए,

जीवन में राष्ट्र द्रोह भाव रखकर भी जी गए कई,

राष्ट्र विरोधी मानस का, अवमान होना चाहिए 

देश में राष्ट्रवादी आदर्श प्रतिमान होना चाहिए ।6।

Share: