तजो संकीर्णता इतनी,

धर्म मानव निभाएंगे।

२१ दिन निभा लो तुम,

हम निश्चित मुस्कुराएंगे

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 1 ।

 करो तुम प्रार्थना इतनी

डॉक्टर काम आएंगे।

पत्रकार औ स्वास्थ्यकर्मी

कुछ अच्छा कर दिखाएँगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 2 ।

बचाओ जिन्दगी अपनी

मर्यादा हम रखायेंगे।

अफवाहें न उड़ाओ तुम

मज़बूत संकल्प कराएंगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 3 ।

हाथ जोड़ कर विनती,

कहो,अनुशासन निभाएंगे।

जुड़ो उस भावना से तुम

संकट से निकल जाएंगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 4 ।

जरूरत कम करो इतनी

ये साधन काम आएंगे।

घर से न निकलना तुम

तभी शुभता को पाऐंगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 5 ।

मदद सम्भव तुमसे जितनी

करो सब काम आएंगे।

निवेदन सबसे कर लो तुम

विनम्रता हम दिखाएंगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 6 ।

कोरोना की हिम्मत कितनी

इसे हम मिल भगाएंगे।

निवेदन यह निवेदित है

मानव धर्म निभाऐंगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 7 ।

रखो जिन्दादिली इतनी

सभी को हम समझाऐंगे।

कहा मानो पी एम का तुम

आफत से निकल जाएंगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 8 ।

वतन की रक्षा हो इतनी

नए जीवन भी आएंगे।

आज विषम परिस्थिति है

कल अच्छे दिन भी आएंगे।

बढ़ा लो दूरियाँ इतनी,

बचेंगे पास आएंगे । 9 ।

  • SBN Srivastava
Share: