व्यक्तिगत व सामाजिक विकास
व्यक्तिगत विकास से आशय –
व्यक्तिगत विकास में अपनी स्वयं की क्षमता पहचानना, उन्हें विकसित करना व खुद को समाज के उपयोगी सदस्य के रूप में स्थापित करना समाहित है।
हुमायूँ कबीर महोदय कहते हैं –
“यदि व्यक्ति को समाज का सृजनशील सदस्य बनना है तो उसे न केवल स्वयं का विकास करना चाहिए वरन समाज के प्रति भी कुछ योग दान करना चाहिए।”
“If one is to be creative member of society, one must not only sustain one’s own growth but contribute something to the growth of society.”
टी पी नन (T.P.Nunn ) महोदय का मानना है –
“वैयक्तिकता केवल ऐसे वातावरण में विकसित होती है, जहाँ सांझी रुचियों और साँझी क्रियाओं से अपना पोषण कर सकती है। “
“Individuality develops only in a social atmosphere where it can feed on common interests and common activities.”
अतः कहा जा सकता है कि व्यक्तिगत विकास में सामाजिक विकास के बीज भी संरक्षित रहते हैं।
सामाजिक विकास से आशय / Meaning of social development –
व्यक्ति समाज की इकाई है और व्यक्तियों का समूह समाज है हर समाज के अपने नियम, मर्यादाएं,परम्पराएं ,संस्कृति,आदर्श मूल्य और प्रतिमान होते हैं जिनमें शिक्षा के द्वारा सकारात्मक परिवर्तन आता है इससे समाज का व्यवहार निर्देशित होता है। यह सकारात्मक परिवर्तन विकास को परिलक्षित करता है।
मैकाइवर और पेज महोदय कहते हैं। –
“समाज रीतियों तथा कार्य प्रणालियों की अधिकार तथा पारस्परिक सहयोग की, अनेक समूहों और विभागों की, मानव व्यवहार के नियंत्रणो और स्वतंत्रताओं की एक व्यवस्था है। इस सतत परिवर्तनशील व्यवस्था को हम समाज कहते हैं।”
“Society is a system of uses and procedures of authority and mutual and of many groupings and subdivisions of control of human behavior and of liberties. This ever changing complex system, we call society.”
Unacademy के अनुसार
“सामाजिक विकास का सीधा तात्पर्य गुणात्मक परिवर्तनों से है जीएसके माध्यम से समाज अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सके और अपने कार्यों को स्वयं आकार दे सके।”
“Social development directly means qualitative changes through which society can discharge its responsibilities and shape its own actions.”
BY JU’S के अनुसार –
“सामाजिक विकास का तात्पर्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भलाई में समग्र सुधार से है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें।”
“Social development refers to the overall improvement in the well-being of every individual in a society so that they can reach their full potential.”
व्यक्तिगत विकास / Personal development –
01 – व्यक्तिगत कौशल विकास /personal skill development
02 – ज्ञान व क्षमता विकास / knowledge and capacity development
03 – आत्म सुधार / Self Improvement
04 – आत्म जागरूकता / self awareness
05 – जीवन पर्यन्त विकास / Lifelong development
06 – अधिकतम क्षमता प्रयोग / Maximum Potential Utilization
07 – सकारात्मक आत्म परिवर्तन / Positive Self Change
08 – आत्म सम्मान / Self esteem
09 – प्रगतिशीलता / Progressive
10 – मानसिक स्वास्थय परिमार्जन / Mental health improvement
सामाजिक विकास / Social development –
01 – शिक्षा व्यवस्था / Education system
02 – सामाजिक स्वास्थय /Social health
03 – पर्यावरण / Environment
04 – सामाजिक सुरक्षा / Social security
05 – आर्थिक प्रगति / Economic progress
06 – सांस्कृतिक संरक्षण व परिमार्जन / Cultural preservation and refinement
07 – सामाजिक सहभागिता विकास / Social participation development
08 -रोजगार अवसर उपलब्धि / Employment opportunities availability
09 – समस्त सामाजिक वर्ग सशक्तिकरण / Empowerment of all social classes
10 – निरन्तर प्रगतिशीलता / Continuous progressiveness
11 – तकनीक सुग्राह्यता / Technology sensitivity
12 – प्रगतिशील दृष्टिकोण विकास / Progressive approach development
उक्त सम्पूर्ण विवेचन यह सिद्ध करता है की व्यक्तिगत व सामाजिक विकास एक दूसरे के पूरक हैं दोनों में एक दूसरे के पल्लवन के बीज संरक्षित हैं। जैसा की रायबर्न महोदय कहते हैं। –
“समाज की उन्नति प्रत्येक व्यक्ति की होती है। समाज को चाहिए कि वह व्यक्ति के विकास के लिए ऐसे अवसर प्रदान करे जिससे वह समाज को अपना विशेष योगदान दे सके।”
आँग्ल अनुवाद
“The progress of society is dependent on every individual. Society should provide such opportunities for the development of the individual so that he can make his special contribution to the society.