आओ
देखो ईश्वर यहाँ आराम कर रहे हैं,
उनके
बनाए पुतले सारा काम कर रहे हैं,
आफत
से लड़ने का इन्तज़ाम कर रहे हैं,
ध्यान
है सभी का अपना काम कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।1।
अपनी
हिक़मत को सब, आम
कर रहे हैं,
जानबूझ
कर घर से सब काम कर रहे हैं,
विशिष्ट
सेवा बहाली, इन्तजाम कर रहे हैं,
हाथ
मिलाने की जगह, प्रणाम कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।2।
जीतने
को जंग हम सब पयाम कर रहे हैं,
अपने
दूर दूर दूर से बस काम कर रहे हैं,
बारम्बार
हाथ धो नुस्खा, आम कर रहे हैं,
खाँसी
छींक ज्वर हमें सावधान कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।3।
स्वच्छता,संयम सहित ये काम कर रहे हैं,
परम
परा शक्ति को यूँ प्रणाम कर रहे हैं,
शुचिता
व्यहवहार चलन आम कर रहे हैं,
न
पशु पे प्रभाव इसका एलान कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।4।
धर्मस्थल
मानसशक्ति से काम कर रहे हैं,
सर्व
जन प्रयासरत स्वच्छ धाम कर रहे हैं,
सब
प्रबलआत्मशक्ति से काम कर रहे हैं,
मानव
हैं, मानवता वाला काम कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।5।
सर्वे
भवन्तु सुखिनः वाला काम कर रहे हैं,
भीड़
से बच कर रहो ये एलान कर रहें हैं,
एकान्तवास
को सादर प्रणाम कर रहे हैं,
नमः
शिवाय राधेराधे, रामराम कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।6।
नन्ही
विषाणु क्षमता को सलाम कर रहे हैं,
महाशक्ति
ये देख नमस्ते आम कर रहे हैं,
गाल
बजावन वाले अपना काम कर रहे हैं,
कार्य
करने वाले जमीनी कार्य कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।7।
सैनिक, पुलिस सेवा धर्मी कार्य कर रहे हैं,
स्वच्छता
चिकित्सा क्षेत्र स्वकर्म कर रहे हैं,
कुछ
तो मूक रह कर सब काम कर रहे हैं,
हम
चन्दन वन्दन इन्हें बारम्बार कर रहे हैं।
खास
कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।8।
दिव्यात्माओं
खैरमक़दम आम कर रहे हैं,
डमरू, घण्टा एवम शँख नाद कर रहे हैं,
तालीथाली
मधुर भावना प्रसार कर रहे हैं,
‘नाथ’ सारे
कर्मवीरों को प्रणाम कर रहे हैं।
खास कोरोना भगाने का काम कर रहे हैं।9।